गूगल सर्च से |
पहली बात अगर आपने अब तक न देखी हो तो तुरंत देख डालिए। वैसे कहानी तो थोड़ी बहुत आप सुन या पढ़ ही चुके
होंगे।घबराइए मत मैं कहानी आपको नहीं बताऊंगा। क्योंकि ऐसी फिल्मों की कहानी एक
बार पता चल गई तो फिर सारा मजा जाता रहता है।हां कुछ क्लू जरूर दे देता हूं।गिने-चुने पात्रों के बीच घूमती प्रेम कहानी है।पर सीधी नहीं,जिंदगी की तरह
टेड़ी और जिंदगी की तरह ही जिदृदी।शायद इसीलिए उसे फिल्माने के लिए दार्जिलिंग की उतार-चढ़ाव भरी लोकेशन चुनी गई।
पहली बार परदे पर प्रियंका चोपड़ा को उस नजर से नहीं
देखा,जिस नजर से आमतौर पर उनकी फिल्मों में उन्हें देखता रहा हूं।सच कहूं तो वे
किसी भी एंगल से प्रियंका चोपड़ा लगी हीं नहीं।शुरू के कुछ दृश्यों में तो यह शक
ही होता रहा कि क्या हम सचमुच प्रियंका चोपड़ा को ही देख रहे हैं या कोई और है।यह निर्देशक अनुराग बासु का कमाल ही कहा जाएगा।पर फिर भी वे जितनी देर परदे पर
रहीं, अपने ऊपर से नजर हटाने नहीं दे रहीं थीं,यह उनके अभिनय का कमाल था।पिछले कुछ सालों में कई ग्लैमरस हीरोइनों ने यह बात साबित की है कि अगर निर्देशक में दम हो तो वह उनसे अभिनय भी करवा सकता है।
इलिना डि'क्रूज जितनी सुंदर हैं,उतनी ही सुंदरता
उनके अभिनय में भी है। दोनों ही वजहों से नजर उन्होंने भी अपने पर से हटाने नहीं दी।उनका चेहरे और आंखों में गजब की अभिव्यक्ति क्षमता है।हां,बुढ़ापे के रोल में वे प्रियंका के मुकाबले फीकी पड़
जाती हैं।पर यह दोष उनका उतना नहीं है,जितना मेकअप करने वाले का या फिर निर्देशक का।फिर भी मैं उन्हें प्रियंका के बराबर ही खड़ा करूंगा।
रणवीर कपूर ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें अभिनय आता है।एक छोटे से कस्बे के एक आजाद युवा की भूमिका में ,आजाद कल्पना करने वाले बर्फी के रूप में वे खूब जमे हैं।सबसे दिलचस्प बात उनके किरदार की है कि वह अपनी कमियों पर उनका अफसोस नहीं मनाता,बल्कि उनका मजाक उड़ाता है। और यह भी कि कुछ भी करने या सोचने में उन कमजोरियों को बाधा नहीं बनने देता।रणवीर ने इस किरदार में उतरकर उसे जिया है।
प्रियंका और रणवीर दोनों के हिस्से में संवाद थे ही नहीं और कहानी के मुताबिक न उनकी गुजाइंश थी। इसलिए ऐसे दृश्य रचने की जरूरत थी जो बिना संवाद के ही सब कुछ कह दें। और वे रचे गए। इन दृश्यों को जीवंत बनाने में बैकग्राउंड म्यूजिक का बहुत बड़ा हाथ है।संवाद तो इलिना के लिए भी नहीं थे,पर जो थे उन्हें उनके मुंह से सुनना अच्छा लगता है।पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में कल्लू मामा यानी सौरभ शुक्ला भी अपनी चिरपरिचित अदाकारी के साथ मौजूद हैं।उनका मेकअप जिसने भी किया है,गजब किया है। उनकी युवावस्था और बुढ़ापे दोनों में स्पष्ट अंतर दिखता है।
दार्जिंलिंग की लोकेशन और वहां की बच्चा गाड़ी या
जिसे टॉय ट्रेन कहते हैं फिल्म की पहचान जैसी बन जाती है।निर्देशक ने हमें वह भी दिखाया जो पहले कभी हमने दार्जिलिंग की लोकेशन में नहीं देखा था।
स्वानंद किरकिरे, नीलेश मिश्रा और तमाम अन्य
गीतकार आजकल जिस तरह के गीत लिख रहे हैं,उन्हें सुनना अच्छा लगता है।इस फिल्म के गीत भी कुछ ऐसे ही हैं।पहली बार
प्रीतम का संगीत मुझे इतना शीतल लगा।फिल्मांकन बहुत अच्छा है।संपादन भी कसा हुआ।
इस बात के लिए तैयार रहिए कि इस साल के कई सारे पुरस्कार यह फिल्म बटोर सकती है।
आज की फिल्मों पर अतीत की छाया भी पड़ती दिखाई देती है। मैं उसे बुरा नहीं मानता,अगर उसे ज्यों का त्यों दोहराया नहीं जा रहा हो।यह भी कहीं कहीं कमला हसन की दो फिल्मों पुष्पक और सदमा की याद ताजा कर देती है। एक और बात इसके प्रचार-प्रसार में कहा जा रहा है कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी है। मेरे ख्याल से यह इस फिल्म और इसकी कहानी के साथ सरासर अन्याय है। बल्कि जिन किरदारों की यह कहानी है उनका अपमान है।वे कॉमेडी के पात्र नहीं हैं। वे जिंदगी की हकीकत हैं।
आज की फिल्मों पर अतीत की छाया भी पड़ती दिखाई देती है। मैं उसे बुरा नहीं मानता,अगर उसे ज्यों का त्यों दोहराया नहीं जा रहा हो।यह भी कहीं कहीं कमला हसन की दो फिल्मों पुष्पक और सदमा की याद ताजा कर देती है। एक और बात इसके प्रचार-प्रसार में कहा जा रहा है कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी है। मेरे ख्याल से यह इस फिल्म और इसकी कहानी के साथ सरासर अन्याय है। बल्कि जिन किरदारों की यह कहानी है उनका अपमान है।वे कॉमेडी के पात्र नहीं हैं। वे जिंदगी की हकीकत हैं।
सच कहूं तो अनुराग बासु ने कमाल की फिल्म बनाई है।
0राजेश उत्साही
फ़िल्म तो ये वाली देखनी ही है, पर सोचा आपकी राय पढ़ ही ली जाय :)
ReplyDeleteप्रियंका निर्देशक की कलाकार हैं. वो चाहे तो उनसे बहुत अच्छा काम निकलवा सकता है. आपने शायद उनकी 'सात खून माफ' नहीं देखी है, उसमें भी उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया है और 'फैशन' में भी. रणवीर तो खैर अच्छे कलाकार हैं ही. कपूर खानदान की ये विशेषता है कि उन्हें अभिनय विरासत में मिला हो या नहीं, मेहनत खूब करते हैं, बिना इस बात का घमंड किये कि वो 'कपूर' हैं. इसीलिये मैं उन्हें और खानदानों से अलग मानती हूँ.
प्रीतम का संगीत और भी कुछ फिल्मों में अच्छा रहा है हालांकि उन पर संगीत चोरी के कई आरोप लगते रहे हैं :) स्वानंद किरकिरे तो प्रतिभाशाली हैं ही. मैं तो परिणीता से ही उनकी फैन हूँ.
मुक्ति आपसे सौ प्रतिशत सहमत हूं। फैशन के लिए तो प्रियंका नेशनल अवार्ड जीत चुकीं हैं। आपका यह कहना भी सही है कि प्रीतम ने कई और फिल्मों में भी बेहतर संगीत दिया है।
Deleteऐसे भीषण माहौल में बर्फी जैसी फिल्में अच्छी लगती हैं।
ReplyDeleteसच कहा आपने।
Deleteउत्सुकता जगाती बहुत बढ़िया फिल्म समीक्षा ..देखते हैं कब पहली फुर्सत मिलती हैं....
ReplyDeleteआभार
आज का समय में जैसी फिल्मे बनती है वहा बच्चो के साथ फिल्म देखने से पहले यु के बाद भी सोचना पड़ता है शुक्र है की बर्फी जैसी फिल्मे है जहा आप बिना किसी डर के साथ परिवार के साथ फिल्मे देख सकते है बाप्पा ने छुटी दी तो हम भी देख आये , कई हालीवुड फिल्मे देखी है जहा डायलाग ना के बराबर होता है और इस बात का पता ही नहीं चलता था, हमेसा लगता था की ऐसी फिल्मे भारत में क्यों नहीं बंटी है बर्फी ने उस इच्छा को पूरी कर दी,मुख्य कलाकार क्या बाकि कलाकारों के पास भी गिनती के ही संवाद थे और कभी उसकी कमी दिखती भी नहीं है फिल्म में , सब ने जहा अच्छा अभिनय किया है वही कैमरे के पीछे के लोगों ने भी बहुत अच्छा काम किया है , मै तो धन्यवाद देती हूं आज के फिल्म निर्माताओ को जो आज भी ऐसी फिल्मे बनाने की सोचते है जो जरा हट कर होती है और हम जैसे कभी कदार ही फिल्म देखने वालो को फिल्म देखने का मौका मिल जाता है |
ReplyDeleteआपकी बात से बिल्कुल सहमत हूँ ... अच्छी समीक्षा की है आपने ...आभार
ReplyDeleteअभी देखनी है यह फिल्म....जो कुछ आपने लिखा...ऐसा ही कुछ सोचा था,इस फिल्म के विषय में..
ReplyDeleteअब तो यह फिल्म देखनी ही पड़ेगी।
ReplyDeleteजरूर देखिए।
Deleteमैं तो ये सोच रहा हूं कि गूंगे कपूर को देख पाउंगा कि नहीं। चलिए देख ली लाए ये फिल्म आपकी बात मानकर।
ReplyDeleteदेख आए और इसमें भिलाई के कुछ नामों के साथ रायपुर के जलील रिजवी और नूतन रिजवी की फरमाइश भी सुनाई पड़ी.
ReplyDelete
ReplyDeleteThanks for sharing, nice post! Post really provice useful information!
FadoExpress là một trong những top công ty chuyển phát nhanh quốc tế hàng đầu chuyên vận chuyển, chuyển phát nhanh siêu tốc đi khắp thế giới, nổi bật là dịch vụ gửi hàng đi nhật và gửi hàng đi pháp và dịch vụ chuyển phát nhanh đi hàn quốc uy tín, giá rẻ