Monday, December 31, 2007

आलू,मिर्ची,चाय जी !!

आलू मिर्ची चाय जी
कौन कहाँ से आये जी

सात समुंदर पार से
दुनिया के बाजार से
व्यापार से, उपहार से
जंग-लड़ाई मार से

हर रस्ते से आये जी
आलू, मिर्ची, चाय जी

मेक्सिकन है अमरुद
मिर्ची ने जहाँ पाया रुप
दक्षिण अमेरिका में पली
आलू के साथ मूंगफली

साथ टमाटर भाये जी
आलू, मिर्ची, चाय जी

नक्शे में यूरोप है जो भी
जन्मे हैं वहाँ मूली- गोभी
भिंडी हरी अफ्रीका की
भूरी-भूरी कॉफी भी

दुनिया भर में छाए जी
आलू, मिर्ची,चाय जी

चीन से सोयाबीन चली
अमेरिकन को लगी भली
धूम मचा कर लौटी देश
उसमें हैं गुण कई विशेष

चाय चीन की ताई जी
आलू, मिर्ची,चाय जी

बेंगन,सेम,करेला,कटहल
गिल्की,अदरक,टिंडा,परवल
आम,संतरा,काली मिर्ची
भाई-बहन है सब देशी

भारत की पैदाइश जी
कौन-कहाँ से आये जी

आलू,मिर्ची,चाय जी!

राजेश उत्साही (2007)
यह रूमटूरीड संस्‍करण है।