अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा संचालित एवं राष्ट्रीय ज्ञान आयोग द्वारा समर्थित टीचर्स ऑफ इण्डिया बहुभाषी पोर्टल 5 सितम्बर यानी इस शिक्षक दिवस पर नए रंग-रूप में आ गया है। अगर आप शिक्षा में रुचि रखते हैं,पालक हैं, शिक्षक हैं या फिर शिक्षा के मुद्दों को लेकर विमर्श करते रहते हैं, तो निश्चित ही यह पोर्टल आपके लिए ही है। एक बार नहीं बार-बार इस पर आएं,देखें, सदस्य बनें,रचना सहयोग करें।
मैं इसमें हिन्दी सम्पादक के तौर पर कार्यरत हूं।
यह रही लिंक टीचर्स ऑफ इण्डिया
आपका हार्दिक स्वागत है।
0 राजेश उत्साही
0 राजेश उत्साही
TEACHERS TO CONGRACH.
ReplyDeleteUDAY TAMHANE
शुभकामनाएं.
ReplyDeleteनया रंग रूप अच्छा लग रहा है !
ReplyDeleteशुभकामनाएं !
बहुत ही महत्वपूर्ण स्रोत..
ReplyDeleteएक अच्छी शुरुआत ... बहुत उपयोगी होने वाला है ये पोर्टल ...
ReplyDeleteबहुत बढ़िया प्रस्तुति ...
ReplyDeleteटीचर्स ऑफ इण्डिया पोर्टल निश्चित ही आपके कुशल संपादन से अपने लक्ष्य में आशातीत सफलता को हासिल कर सकेगा ..इन्ही शुभकामनाओं सहित सादर
गणेशोत्सव की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDelete