Sunday, March 31, 2013

बाबू जी उर्फ पिता को याद करते हुए



1972 में ग्‍वालियर में दौलतगंज के एक स्‍टूडियो में ली गई तस्‍वीर
 बाएं से दाएं : राजेश, गीता, रीता,बाबू जी, सुनील, अम्‍मां, बबीता, दादी और अनिल
 ( रीता,सुनील,बबीता और दादी भी अब इस दुनिया में नहीं हैं)

स्‍कूल सर्टीफिकेट के हिसाब से एक अप्रैल को पिता जी का जन्‍मदिन है। वरना दादी का कहना था कि वे दिवाली की दोज को पैदा हुए थे। और इसीलिए उनका नाम दुर्जन पड़ गया था, जिससे वे लम्‍बे समय तक खासे परेशान भी रहे। असल नाम उनका प्‍यारेलाल था।
*
प्‍यारेलाल के माता-पिता बुंदेलखंड के छतरपुर जिले की हरपालपुर तहसील के बिजावर रियासत के बारबई कस्‍बे से काम की तलाश में कभी इटारसी आ गए थे। प्‍यारेलाल का जन्‍म बरबई में ही हुआ था। इटारसी की आठवीं गरीबी लाइन में उनका बचपन बीता। उनके पिता रेल्‍वे में खलासी थे। वे अक्‍सर ट्रेन में दौरे पर जाया करते थे। प्‍यारेलाल जब तेरह चौदह साल के रहे होंगे तो एक ट्रेन एक्‍सीटेंड में उनके पिता की मृत्‍यु हो गई। प्‍यारेलाल से बड़ी एक बहन थी, और एक छोटी। प्‍यारेलाल की मां पर उनके लालन-पालन की सारी जिम्‍मेदारी आ गई। प्‍यारेलाल शायद उन दिनों पढ़ रहे थे। उनकी मां ने हत्‍था बाजार यानी अनाज मण्‍डी में नौकरी कर ली। जहां अनाज को छानना-बीनना,बटोरना जैसे आदि काम होते थे। जिस मैदान में अनाज की ढे‍रियां लगाई जाती थीं, उसे गोबर से लीपना होता था। मण्‍डी में आए लोगों को पानी पिलाना होता था। उनकी मां सोलह गज की साड़ी पहनती थीं। जिसे टांगों के बीच से निकालकर कछोटे की तरह बांधा जाता है। इस तरह से साड़ी पहनना संभवत: उन्‍हें ज्‍यादा सहज और काम करने के लिए आरामदायक लगता होगा। जाहिर है उन्‍हें हाड़तोड मेहनत करनी पड़ती थी।

ऐसे में आसपड़ोस और जानने वालों का सुझाव होता था कि प्‍यारेलाल की पढ़ाई छ़ुड़वाकर उन्‍हें काम पर लगाया जाए, ताकि वे घर की जिम्‍मेदारियां उठा सकें। पर प्‍यारेलाल की मां यानी जानकीबाई चाहती थीं कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करें। वे खुद तो पढ़ नहीं सकीं थीं। स्‍कूल वे गईं थीं, पर किसी बात पर मास्‍टर ने उनकी हथेली पर छड़ी से मारा। उनकी एक उंगली में इतनी चोट लगी कि उनसे बरदाशत नहीं हुई। उसके बाद स्‍कूल उन्‍होंने स्‍कूल का कभी मुंह नहीं देखा। प्‍यारेलाल ने अपनी मां का कहना माना। पढ़ाई पूरी की यानी दसवीं की परीक्षा पास कर ली। 1950 में दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद प्‍यारेलाल ने मूंगफली बेची। सब्‍जी मण्‍डी में आढ़तिए का काम किया। इटारसी की भारत टॉकीज में टिकट काटी।

उन दिनों रेल्‍वे की कुछ नौकरियों के लिए दसवीं पास होना ही पर्याप्‍त होता था। स्‍टेशन मास्‍टर, तारबाबू और टिकट कलेक्‍टर की नौकरी के लिए एक संयुक्‍त परीक्षा होती थी। प्‍यारेलाल ने यह परीक्षा दी और वे चयनित हो गए। बहुत सोचने के बाद उन्‍होंने तारबाबू बनना स्‍वीकार किया। 1952 में तारबाबू के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग नागपुर में हुई। इसी बरस उनकी शादी नागपुर में ही गणेशी बाई से हुई। गणेशी बाई के माता-पिता भी बुंदेलखंड से नागपुर जाकर बस गए थे। गणेशीबाई के पिता नागपुर की कपड़ा मिल में काम करते थे। प्‍यारेलाल को यह नाम कुछ जमा नहीं, सो उन्‍होंने उसे बदलकर प्रेमलता कर दिया। प्‍यारेलाल की मां तथा बहनें इटारसी में थीं। इसलिए कुछ दिनों के बाद उन्‍होंने नागपुर डिवीजन से अपना तबादला झांसी डिवीजन में करवा लिया।
*
यह सारी कहानी और बातें उनकी मां यानी दादी ही हमें बताया करतीं थीं।
*
प्‍यारेलाल रेल्‍वे में आने के बाद पीएल पटेल हो गए। पीएल पटेल से भी पटेल साहब या पटेलबाबू। फिर यहीं से धीरे धीरे वे बाबू जी में तब्‍दील हो गए। उनका अंग्रेजी और हिन्‍दी दोनों भाषाओं पर अच्‍छा नियंत्रण था।
*
तो पीएलपटेल और प्रेमलता पटेल की मैं कुल मिलाकर तीसरी और जीवित रूप में पहली संतान था। पिता यानी बाबू जी की पहली याद मुझे अपनी पांच साल की उमर की है। उन दिनों हम बीना में थे। तीन घटनाएं मुझे याद आती हैं।

हम रेल्‍वे क्‍वार्टर में रहते थे। गुब्‍बारे,फिरकनी, पुंगी बेचने वाले फेरीवाले अक्‍सर रेल्‍वे कालोनी में चक्‍कर लगाया करते थे। ऐसे ही एक दिन फेरीवाले को देखकर मैंने उससे पुंगी मांग ली। फेरीवाले ने कहा बेटा, पुंगी तो पैसे से आती है। पैसे ले आओ। मैं भागकर गया। घर में पावडर के खाली डिब्‍बे में पैसे रखे होते थे। उसमें पांच का नोट था। मैं वही लेकर चला गया। पुंगी ली और बाकी पैसे लाकर उसी डिब्‍बे में रख दिए। अम्‍मां (मां को हम अम्‍मां कहते हैं, आज भी) कहीं पड़ोस में गईं थीं। बाबूजी डयूटी पर। दोनों एक साथ लौटे और मेरा सामना दोनों से एक साथ हुआ। मेरे हाथ में पुंगी देखकर, उनका सवाल हुआ कि पुंगी कहां से आई। मैंने उन्‍हें सच सच बता दिया।

उन्‍होंने तब बस शायद इतना कहा था, ऐसे चुपचाप पैसे नहीं लेते हैं, पूछ कर लेते हैं। अच्‍छे बच्‍चों की तरह हमने भी सिर हिला दिया था। यह मेरे लिए उनका पहला सबक था।
*
सबक भी ऐसा था कि बाद में मैंने उन्‍हें इस बारे में कभी शिकायत का मौका नहीं दिया। हम कुल सात भाई-बहिन हुए, जिनमें से आज चार जीवित हैं, दो भाई और दो बहनें। तो मैंने ही नहीं इस मामले में हम सबने यही सीखा कि जब भी जरूरत हो, बताओ, पैसे मिल जाएंगे। बाद में अम्‍मां-बाबू जी ने यह प्रयोग किया था कि जब बाबू जी वेतन लेकर आते और अम्‍मां को देते। अम्‍मां उसे एक बक्‍से में रखतीं। हम सबको बताया जाता कि कितना वेतन आया है। उस वेतन से महीने भर क्‍या-क्‍या खर्च होना है। अब हमारी जरूरतें कितनी महत्‍वपूर्ण हैं हम तय करें, और आवश्‍यकता अनुसार पैसे लें लें। यह प्रयोग खासा सफल रहा। हम सब भाई-बहनों में पैसों को लेकर एक तरह के आत्‍मअनुशासन की नींव पड़ी। मैंने अपने बेटों के साथ इस प्रयोग को दोहराया और मैं भी सफल रहा।   
*
वहीं एक शाम घर के आगे वे मेरे साथ गिल्‍ली-डंडा खेल रहे थे। उन्‍होंने गिल्‍ली को उछालकर उस पर शाट मारा। गिल्‍ली सामने मैदान में जाकर गिरी। वहां बरसात का पानी जमा था। मैं दौड़कर गया। पानी में कहीं किसी टूटी बोतल का कांच पड़ा हुआ था, वह मेरे दाएं तलुए में गड़ गया। मैं गिर पड़ा और रोने लगा। वे दौड़कर आए, गोद में उठाया और पास की रेल्‍वे डिस्‍पेंसरी ले गए। कई दिनों तक पैर में पट्टी बंधी रही। उस चोट का निशान अब तक है।
*
वे गिल्‍ली-डंडा ही नहीं, वॉलीबाल और हॉकी के बहुत अच्‍छे खिलाड़ी थे। कुश्‍ती लड़ते थे। खिलाड़ी तो वे ताश के भी थे। बीना के रेल्‍वे इंस्‍टीटयूट में दिवाली पर जुआ होता था। वे उसमें शामिल होते थे। ताश खेलने की उनकी यह आदत वर्षों तक रही। मजेदार बात यह भी है कि ताश खेलने को बुरा माना जाता था और इस वजह से हमारे घर में कभी ताश नहीं खेला गया। बीच में एक समय ऐसा भी आया जब वे खाली समय में सट्टे का नम्‍बर खोजने के लिए तरह-तरह के गुणा-भाग करते रहते थे। पता नहीं कभी कोई नम्‍बर लगा कि नहीं। लॉटरी के टिकट खरीदने का शौक भी उन्‍हें था। पर कभी कोई लॉटरी नहीं लगी। हां, इन सबके बीच यह जरूर अच्‍छी बात रही कि घर की जरूरतों के लिए पैसों की कमी उन्‍होंने कभी नहीं होने दी।
*
बीना के रेल्‍वे इंस्‍टीटयूट में एक नर्सरी स्‍कूल चलता था। मुझे भी उसमें भरती करवाया गया। शायद पहले या दूसरे दिन ही वहां से किसी समारोह के लिए चंदे की मांग आ गई। यह मांग बाबूजी को नहीं भाई। नतीजा यह कि हम स्‍कूल से बाहर।
*
बाबूजी अब नहीं हैं। वे आज होते तो उनकी आयु उन्‍यासी साल की होती। उनके व्‍यक्तित्‍व के कई श्‍वेत-श्‍याम पक्ष हैं। फिलहाल इतना ही। अगली किसी पोस्‍ट में कुछ और बातों पर चर्चा करूंगा। 
                                                     0 राजेश उत्‍साही

Sunday, March 17, 2013

वह एक इतवार

                                                                              राजेश उत्‍साही
इतवार। मई का गर्म इतवार। इतवार यानी आराम का दिन। पर पिछले कुछ दिनों से रूप का इतवार काम या झंझटों का दिन ही बना जा रहा था। जैसे गए शनिवार पास के शहर में एक बैठक थी। बस की भीड़-भाड़ से बचने के लिए रूप स्‍कूटर से चला गया था। धूप तेज थी। अगले दिन इतवार को वापस लौटते समय स्‍कूटर का पिस्‍टन बैठ गया। आधा दिन स्‍कूटर खींचते और आधा दिन स्‍कूटर ठीक कराते बीता। रूप सोच रहा था कि यह इतवार तो कम से कम आराम से बीते।

बच्‍चों के स्‍कूल में छुट्टियां लग गई थीं। बच्‍चे मां के साथ अपनी ननिहाल जा रहे थे। किसी बात पर पत्‍नी से तू-तू मैं-मैं हो गई थी। सुबह-सुबह मूड खराब।
स्‍टेशन जाने के लिए आटो की जरूरत थी। रूप पास के स्‍टैंड से आटो लेने गया। वहां एक ही आटो था। आटो वाले से संवाद कुछ इस तरह से हुआ,
-    स्‍टेशन चलना है कॉलेज के पीछे से।
-    हां जी चलो।
-    क्‍या लोगे।
-    पैंतीस होते हैं, तीस दे देना।
-    पच्‍चीस ले लेना। आ जाओ।
-    अरे साब, आप लोगों की कुछ आदत ही हो गई, कम करने की।... आटो वाला झल्‍लाया।
-    चलना है कि नहीं। पच्‍चीस ही दूंगा।.... रूप भी ताव खा गया।
-    नहीं चलना है।.... आटो वाला लगभग चिल्‍लाया।

आटो वाले ने जिस अंदाज में उत्‍तर दिया, रूप को लगा कि वह मजबूरी का फायदा उठाना चाहता है। रूप की इच्‍छा हुई दो-चार खरी-खरी सुना दे। पर घर में पत्‍नी और बच्‍चे इंतजार कर रहे थे। ट्रेन का समय हो रहा था। रूप बड़बडाता हुआ लौट आया। पत्‍नी और बच्‍चों को स्‍कूटर से ही दो चक्‍कर लगाकर स्‍टेशन छोड़ा।

ऐसा कितनी बार होता है कि मन करता है कि सामने वाले को उसी टोन में जवाब दिया जाए, जिसमें वह बात कर रहा है। पर बात बढ़ने की कल्‍पना करके रूप मन ही मन जल-भुनकर रह जाता है।

पत्‍नी टिकट ले चुकी थी। बच्‍चे और पत्‍नी सामान लेकर प्‍लेटफार्म पर जा चुके थे। रूप स्‍कूटर पार्क करने चला गया। लौटा त‍ब तक पत्‍नी तथा बच्‍चे ओव्‍हरब्रिज लगभग पार कर चुके थे।

रूप के आगे एक नवयुवती ओव्‍हरब्रिज की ढलान पर चढ़ रही थी। नवयुवती ने बड़े-बड़े फूलों के प्रिंट वाली हल्‍के आसमानी रंग की साड़ी पहनी थी। एक बड़ा फूल उसके नितंबों पर कदमताल के साथ दाएं-बाएं आ-जा रहा था। कलाईयां चूडि़यों से भरी हुई थीं। हाथों में फूलों का एक गुलदस्‍ता था। ओव्‍हरब्रिज पर ऊपर पहुंचकर जब वह मुड़ी तो रूप ने अंदाजा लगाया, वह नवविवाहिता थी। पर यह क्‍या कहीं कुछ खटक रहा था। चप्‍पल की खट-खट कुछ अजीब-सी ध्‍वनि पैदा कर रही थी। हां उसने ऊंची एड़ी की चप्‍पल पहन रखी थी। ऊंची एड़ी में एडी़ के नाम पर पतली कीलनुमा रचना थी। इसकी वजह से उसे चलने में भी असुविधा हो रही थी। बार-बार उसकी साड़ी भी उसमें फंस-फंस जा रही थी।

रूप का मन हुआ, नवयुवती को रोककर कहे, आप बहुत सुंदर लग रही हैं। पर अच्‍छा होता कि आपने यह ऊंची एड़ी की चप्‍पल नहीं पहनी होती।  

पर नवयुवती क्‍या सोचेगी। कहीं कुछ उल्‍टा-सुल्‍टा बोलने लगी तो बेकार में मिट्टी पलीद हो जाएगी। फिर अगले ही पल रूप ने तय किया आज तो वह बोलकर ही रहेगा। चाहे जो हो जाए।
रूप तेज कदमों से नवयुवती से थोड़ा आगे निकला। एक क्षण को ठिठका। बोला, आप सुंदर लग रही हैं। पर ये ऊंची एड़ी की चप्‍पलें। कुल मेल नहीं खा रहीं हैं।  

नवयुवती ने अचकचाकर उसे देखा। नवयुवती वहीं ठिठककर रह गई थी। रूप उसकी प्रतिक्रिया का इंतजार किए बगैर तेज कदमों से ओव्‍हरब्रिज की ढलान पर उतर गया। ट्रेन आने में अभी समय था। रूप बुकस्‍टाल पर पत्रिकाएं पलटने लगा।
धन्‍यवाद।  अचानक रूप के कानों में एक सुरीली आवाज गूंजी।
रूप ने चौंककर देखा । नवयुवती उसके सामने खड़ी थी।
धन्‍यवाद। आपके इस फीडबैक के लिए। मुझे भी लगता है ये चप्‍पलें इस परिधान के साथ मेल नहीं खा रही हैं।
रूप नवयुवती को सामने देखकर झेंप-सा गया था। जब तक वह कुछ कहता, वह आगे बढ़ गई थी। भोपाल एक्‍सप्रेस प्‍लेटफार्म पर आ चुकी थी।

उसके परिवार को जिस ट्रेन से जाना था, वह भी आ चुकी थी। परिवार को विदाकर वह वापस लौट रहा था। नवयुवती एक नवयुवक की बांह में अपनी बांह डाले लौट रही थी। गुलदस्‍ता युवक के हाथों में था।
नवयुवती की प्रतिक्रिया ने रूप में जैसे एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया था। उसे महसूस हुआ जैसे वह कह रही हो सही बात कहने का साहस होना चाहिए। बाकी सारी परिस्थितियां उसके अनुकूल हो जाती हैं।

रूप ने देखा नाले पर बने स्‍टैंड पर वह आटो अब भी खड़ा था। रूप ने स्‍कूटर उसके करीब रोका और आटो वाले से कहा,  सुनो। दुनिया तुम्‍हारे कंधे पर ही नहीं टिकी है।  

आटो वाले को कुछ भी समझ नहीं आया। जब तक वह समझने की कोशिश करता, तब रूप वहां से जा चुका था।                                              
                                      0 राजेश उत्‍साही