Saturday, February 26, 2011

संवाद


।।एक।।
मैंने उससे कहा, ‘तुम बहुत सुंदर हो।’
‘जानती हूं’, वह बोली।
मैं निरुत्‍तर था।
*
मैंने कहा, ‘इस साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हो।’
‘तो यह साड़ी पत्‍नी के लिए दे दूं?’
मैं अवाक था।

।।दो।।
मैंने उससे कहा, ‘तुम बहुत सुंदर हो।’
‘धन्‍यवाद।’ वह बोली।
मैं निरुत्‍तर था।
*
मैंने कहा, ‘इस साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हो।’
‘तो ऐसी ही एक साड़ी मुझे देंगे?’
मैं अवाक था।
0 राजेश उत्‍साही 


18 comments:

  1. :)दोनों बहुत पसंद आई !!

    ReplyDelete
  2. वाह, एकदम नया अन्दाज।

    ReplyDelete
  3. ग़ज़ब का रह्स्यवाद पिरोया है.. मज़ा आ गया इस प्रयोग में!! स्टैंडिंग ओवेशन मेरी तरफ से!!

    ReplyDelete
  4. इस कविता से हमें यह शिक्षा मिलती है कि ऐसी बातें कहने का जोखिम सोच-समझ कर ही लेना चाहिए.

    ReplyDelete
  5. ऐसी यादें किसे याद रहती हैं ... :-(
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  6. aisi hi ek aur saree aur.... awaak kyun , ye to hona tha !

    ReplyDelete
  7. वाह क्या संवाद का अन्दाज़ है……………आगे से सोच कर करियेगा।

    ReplyDelete
  8. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (28-2-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  9. अलग अलग उत्तर फिर भी निरुत्तर और अवाक् ! संवाद कई अर्थ समेटे हुए है !

    ReplyDelete
  10. आप किससे और कब मुख़ातिब हैं, वही तय करेगा जवाब ! बहुत ही विशिष्ट अंदाज़ में लिखी गई बहुत अच्छी पंक्तियाँ ! धन्यवाद !

    ReplyDelete
  11. अच्छी हाजिर जवाबी लाजवाब कर दिया | दोनों ही अच्छी लगी चंद लाइनों में बहुत कुछ कह दिया |

    ReplyDelete
  12. मैंने उससे कहा, ‘तुम बहुत सुंदर हो।’
    ‘धन्‍यवाद।’ वह बोली।
    मैं निरुत्‍तर था।
    *
    मैंने कहा, ‘इस साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हो।’
    ‘तो ऐसी ही एक साड़ी मुझे देंगे?’
    मैं अवाक था।.......

    क्या बात है...बहुत खूब...

    वैसे दोनों ही अच्छी लगी...

    ReplyDelete
  13. मैं निरुत्‍तर था....
    मैं अवाक था.....

    वाह..क्या खूब ...
    मगर...एक साड़ी का ही तो सवाल था, भाई साहब ....
    कंजूसी क्यों ???

    ReplyDelete
  14. दोनो संवाद प्रगाढ़ प्रेम को ही दर्शाते हैं।
    सफल प्रयोग।

    ReplyDelete
  15. बहुत खूब कहा है ...।

    ReplyDelete
  16. बहुत खूब । कितनी बारीक दष्टि और अभिव्यक्ति। आभार ।

    ReplyDelete

जनाब गुल्‍लक में कुछ शब्‍द डालते जाइए.. आपको और मिलेंगे...