।।एक।।
मैंने उससे कहा, ‘तुम बहुत सुंदर हो।’
‘जानती हूं’, वह बोली।
मैं निरुत्तर था।
*
मैंने कहा, ‘इस साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हो।’
‘तो यह साड़ी पत्नी के लिए दे दूं?’
मैं अवाक था।
।।दो।।
मैंने उससे कहा, ‘तुम बहुत सुंदर हो।’
‘धन्यवाद।’ वह बोली।
मैं निरुत्तर था।
*
मैंने कहा, ‘इस साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हो।’
‘तो ऐसी ही एक साड़ी मुझे देंगे?’
मैं अवाक था।
0 राजेश उत्साही