वे तीन थे। छड़े-छटाक।
साझा किराए के वनबीएचके में रहते थे। घर चालनुमा अपार्टमेंट में दूसरे माले पर था। एक ही डिजायन के 36 मकान थे उसमें।
ज्यादातर मकानों में दूर-दराज कस्बों से आए उन जैसे छड़े-छटाक ही रहते थे। पर एकाध में परिवार वाले भी आ जाते थे।
उनके पड़ोस वाले मकान में भी हाल ही में दस सदस्यों का एक परिवार आया था। परिवार में पाँच मनुष्य और पाँच पौधे थे। मनुष्य तो मकान के अंदर रहते थे, पर पौधों ने मकान के सामने की छोटे से गलियारे में अपना आवास बनाया था। उनमें तुलसी भी थी, गुलाब भी था, सदासुहागन भी।
परिवार के आने से पड़ोस में थोड़ी-चहल पहल हो गई थी। थोड़ी हँसी खनकने लगी थी, थोड़ी खुशबू महकने लगी थी। पर जैसा अक्सर होता है कि शुरुआत में सब कुछ अच्छा लगता है। फिर अच्छी चीज में भी ऐब नजर आने लगते हैं।
पौधे थे तो उनमें पानी दिया जाना भी जरूरी था। दिया भी जाता था। पानी तो पानी है, उसकी प्रकृति बहने की है। जहाँ जगह मिले बहने लगता है। पौधे अपने गमले की मिट्टी में जितना सोख पाते, सोख लेते। बचा हुए गलियारे के फर्श पर बहता उन छड़े-छटाकों के दरवाजे को गीला करता आगे निकल जाता। फर्श के ढलान में भी ऐब था। ढलान बराबर नहीं थी। तो होता यह कि थोड़ा पानी, कुछ देर से थोड़ी अधिक देर के लिए, वहीं ठहर जाता।
बस यह ठहरा हुआ पानी उन तीनों के बीच अनचाहे विवाद का कारण बन जाता।
पहला इस बात से बहुत नाराज होता कि पड़ोस के परिवार को इतना पानी पौधों को पिलाना ही नहीं चाहिए, कि वह बहकर किसी ओर के दरवज्जे पर आए। वह इस बारे में अपने तर्क देता। मसलन पानी बाल्टी से क्यों डाला जाता है। पानी मग्गे या लोटे से डाला जाना चाहिए। डालते समय गमलों के निचले हिस्से पर नजर रखी जानी चाहिए। ताकि जैसे ही पानी नीचे से बहने लगे, उसे डालना बंद कर दिया जाए। अतिरिक्त पानी सोखने के लिए गमलों के आसपास कपड़ों की पार बनानी चाहिए आदि आदि। यह सब कहते हुए वह घर के एकमात्र हाल में यहाँ से वहाँ लगातार चहलकदमी करता रहता। वह बोलते हुए अपनी आवाज भरसक इतनी ऊँची रखता कि पड़ोसी जरूर सुन लें। पर इसका कोई फायदा नहीं था, क्योंकि वे छड़ों की भाषा समझते नहीं थे।
दूसरा थोड़ा उदार था। गुस्सा तो उसे भी आता था। पर उसे पौधों को दिए जाने वाले पानी या पानी की मात्रा से कोई आपत्ति नहीं थी। दरवज्जे पर बहते पानी से भी कोई एतराज नहीं था। उल्टे वह कहता, ‘चलो इस बहाने अपना दरवज्जा भी धुल गया।’ वह हॉल के एक कोने में बैठा अपने लैपटॉप में आँखे गड़ाए, कभी-कभी अपनी बात में इतना और जोड़ देता, ‘पड़ोसियों को ऐसा कुछ तो करना ही चाहिए कि पानी हमारे दरवज्जे पर ठहरे न। और अगर ठहर गया है तो फिर झाडू़ से उसे थोड़ा आगे बढ़ा देना चाहिए ताकि पानी बहकर गलियारे में बनी मोरी में चला जाए।’
जब-जब पौधों में पानी डाला जाता और वे घर पर होते उनके बीच यह वाद-विवाद जरूर होता।
तीसरा अपने काम में लगा चुपचाप इन दोनों का यह वाद-विवाद सुनता रहता। फिर जब उकता जाता, तो उठता और बाथरूम से वाइपर लाकर पानी को गलियारे में बनी मोरी तक धकाकर आ जाता।
दोनों तीसरे की इस कार्यवाही को हिकारत से देखते और कहते, ‘बस हमें इसकी यही आदत पसंद नहीं है।’
0 राजेश उत्साही
ज्यादातर मकानों में दूर-दराज कस्बों से आए उन जैसे छड़े-छटाक ही रहते थे। पर एकाध में परिवार वाले भी आ जाते थे।
उनके पड़ोस वाले मकान में भी हाल ही में दस सदस्यों का एक परिवार आया था। परिवार में पाँच मनुष्य और पाँच पौधे थे। मनुष्य तो मकान के अंदर रहते थे, पर पौधों ने मकान के सामने की छोटे से गलियारे में अपना आवास बनाया था। उनमें तुलसी भी थी, गुलाब भी था, सदासुहागन भी।
परिवार के आने से पड़ोस में थोड़ी-चहल पहल हो गई थी। थोड़ी हँसी खनकने लगी थी, थोड़ी खुशबू महकने लगी थी। पर जैसा अक्सर होता है कि शुरुआत में सब कुछ अच्छा लगता है। फिर अच्छी चीज में भी ऐब नजर आने लगते हैं।
पौधे थे तो उनमें पानी दिया जाना भी जरूरी था। दिया भी जाता था। पानी तो पानी है, उसकी प्रकृति बहने की है। जहाँ जगह मिले बहने लगता है। पौधे अपने गमले की मिट्टी में जितना सोख पाते, सोख लेते। बचा हुए गलियारे के फर्श पर बहता उन छड़े-छटाकों के दरवाजे को गीला करता आगे निकल जाता। फर्श के ढलान में भी ऐब था। ढलान बराबर नहीं थी। तो होता यह कि थोड़ा पानी, कुछ देर से थोड़ी अधिक देर के लिए, वहीं ठहर जाता।
बस यह ठहरा हुआ पानी उन तीनों के बीच अनचाहे विवाद का कारण बन जाता।
पहला इस बात से बहुत नाराज होता कि पड़ोस के परिवार को इतना पानी पौधों को पिलाना ही नहीं चाहिए, कि वह बहकर किसी ओर के दरवज्जे पर आए। वह इस बारे में अपने तर्क देता। मसलन पानी बाल्टी से क्यों डाला जाता है। पानी मग्गे या लोटे से डाला जाना चाहिए। डालते समय गमलों के निचले हिस्से पर नजर रखी जानी चाहिए। ताकि जैसे ही पानी नीचे से बहने लगे, उसे डालना बंद कर दिया जाए। अतिरिक्त पानी सोखने के लिए गमलों के आसपास कपड़ों की पार बनानी चाहिए आदि आदि। यह सब कहते हुए वह घर के एकमात्र हाल में यहाँ से वहाँ लगातार चहलकदमी करता रहता। वह बोलते हुए अपनी आवाज भरसक इतनी ऊँची रखता कि पड़ोसी जरूर सुन लें। पर इसका कोई फायदा नहीं था, क्योंकि वे छड़ों की भाषा समझते नहीं थे।
दूसरा थोड़ा उदार था। गुस्सा तो उसे भी आता था। पर उसे पौधों को दिए जाने वाले पानी या पानी की मात्रा से कोई आपत्ति नहीं थी। दरवज्जे पर बहते पानी से भी कोई एतराज नहीं था। उल्टे वह कहता, ‘चलो इस बहाने अपना दरवज्जा भी धुल गया।’ वह हॉल के एक कोने में बैठा अपने लैपटॉप में आँखे गड़ाए, कभी-कभी अपनी बात में इतना और जोड़ देता, ‘पड़ोसियों को ऐसा कुछ तो करना ही चाहिए कि पानी हमारे दरवज्जे पर ठहरे न। और अगर ठहर गया है तो फिर झाडू़ से उसे थोड़ा आगे बढ़ा देना चाहिए ताकि पानी बहकर गलियारे में बनी मोरी में चला जाए।’
जब-जब पौधों में पानी डाला जाता और वे घर पर होते उनके बीच यह वाद-विवाद जरूर होता।
तीसरा अपने काम में लगा चुपचाप इन दोनों का यह वाद-विवाद सुनता रहता। फिर जब उकता जाता, तो उठता और बाथरूम से वाइपर लाकर पानी को गलियारे में बनी मोरी तक धकाकर आ जाता।
दोनों तीसरे की इस कार्यवाही को हिकारत से देखते और कहते, ‘बस हमें इसकी यही आदत पसंद नहीं है।’
0 राजेश उत्साही
बहुत खूब ,
ReplyDeleteहिन्दी ब्लॉगिंग में आपका लेखन अपने चिन्ह छोड़ने में कामयाब है , आप लिख रहे हैं क्योंकि आपके पास भावनाएं और मजबूत अभिव्यक्ति है , इस आत्म अभिव्यक्ति से जो संतुष्टि मिलेगी वह सैकड़ों तालियों से अधिक होगी !
मानते हैं न ?
मंगलकामनाएं आपको !
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
शुक्रिया
Deleteलाजवाब .
ReplyDeleteशुक्रिया।
Deleteऐसा हर जगह होता है | करने वाले कर जाते है बाकि बस भाषणबाजी में ही लगे रहते है |
ReplyDeleteशुक्रिया।
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteजय हिन्द...जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग...
ReplyDeleteशुक्रिया।
DeleteAap bejod hain Rajesh ji...
ReplyDeleteशुक्रिया नीरज जी ।
Deleteआदरणीय राजेश जी -- बहुत ही अच्छी लगी ये रचना | तीन दोस्तों के माध्यम से मन के संवाद अनुपम हैं | बहुत मन से लिखी रचना अपना प्रभाव छोड़ने में सक्षम है | हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करती हूँ आपको सादर --
ReplyDeleteउद्देश्यपरक प्रभावी लघुकथा. बधाई एवं शुभकामनायें.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete
ReplyDeletehp
lampung
Metro
hp
ponsel
Kursus
lampung
प्रभावी लघुकथा
ReplyDeleteBehad sundar.
ReplyDeleteYou may also like: Whatsapp plus vs gbwhatsapp & Games like stick war legacy
मनुष्य के तीनों गुण सर्वव्यापी है. और तीसरे वाले कोई पसंद नहीं करता , क्योंकि उसे बेवज़ह का विवाद नहीं चाहिए. विचारपूर्ण कथा.
ReplyDelete