Wednesday, December 29, 2010

आने वाला खतरा : रघुवीर सहाय की तीन कविताएं

9 दिसम्‍बर को रघुवीर सहाय जी का जन्‍मदिन था। और आज यानी 30 तारीख को उनका निधन दिवस है। उनकी तीन कविताएं कविता कोश के सौजन्‍य से यहां प्रस्‍तुत कर रहा हूं। उनकी कविताएं हमारे समय को परिभाषित करती हैं।

अधिनायक
राष्ट्रगीत में भला कौन वह
भारत-भाग्य-विधाता है

फटा सुथन्ना पहने जिसका

गुन हरचरना गाता है।

मखमल टमटम बल्लम तुरही

पगड़ी छत्र चंवर के साथ

तोप छुड़ाकर ढोल बजाकर

जय-जय कौन कराता है।

पूरब-पश्चिम से आते हैं

नंगे-बूचे नरकंकाल


सिंहासन पर बैठा
,उनके
तमगे कौन लगाता है।

कौन-कौन है वह जन-गण-मन

अधिनायक वह महाबली

डरा हुआ मन बेमन जिसका

बाजा रोज बजाता है।



हँसो हँसो जल्दी हँसो

हँसो तुम पर निगाह रखी जा रही जा रही है

हँसो अपने पर न हँसना क्योंकि उसकी कड़वाहट पकड़ ली जाएगी

और तुम मारे जाओगे

ऐसे हँसो कि बहुत खुश न मालूम हो

वरना शक होगा कि यह शख़्स शर्म में शामिल नहीं

और मारे जाओगे


हँसते हँसते किसी को जानने मत दो किस पर हँसते हो

सब को मानने दो कि तुम सब की तरह परास्त होकर

एक अपनापे की हँसी हँसते हो

जैसे सब हँसते हैं बोलने के बजाए


जितनी देर ऊँचा गोल गुंबद गूँजता रहे,
उतनी देर
तुम बोल सकते हो अपने से

गूँज थमते थमते फिर हँसना

क्योंकि तुम चुप मिले तो प्रतिवाद के जुर्म में फँसे

अंत में हँसे तो तुम पर सब हँसेंगे और तुम बच जाओगे


हँसो पर चुटकलों से बचो

उनमें शब्द हैं

कहीं उनमें अर्थ न हो जो किसी ने सौ साल साल पहले दिए हों


बेहतर है कि जब कोई बात करो तब हँसो

ताकि किसी बात का कोई मतलब न रहे

और ऐसे मौकों पर हँसो

जो कि अनिवार्य हों

जैसे ग़रीब पर किसी ताक़तवर की मार

जहाँ कोई कुछ कर नहीं सकता

उस ग़रीब के सिवाय

और वह भी अकसर हँसता है


हँसो हँसो जल्दी हँसो

इसके पहले कि वह चले जाएँ

उनसे हाथ मिलाते हुए

नज़रें नीची किए

उसको याद दिलाते हुए हँसो

कि तुम कल भी हँसे थे
 !

आने वाला खतरा
इस लज्जित और पराजित युग में
कहीं से ले आओ वह दिमाग़

जो ख़ुशामद आदतन नहीं करता


कहीं से ले आओ निर्धनता

जो अपने बदले में कुछ नहीं माँगती

और उसे एक बार आँख से आँख मिलाने दो

जल्दी कर डालो कि फलने फूलने वाले हैं लोग



औरतें पिएँगी आदमी खाएँगे
एक दिन इसी तरह आएगा
कि किसी की कोई राय न रह जाएगी
क्रोध होगा पर विरोध न होगा
अर्जियों के सिवाय
खतरा होगा खतरे की घंटी होगी
और उसे बादशाह बजाएगा। 
0 रघुवीर सहाय

13 comments:

  1. अपने ही घर में अगर खतरा महसूस होने लेगे तो यकीनन बेहद दुखद होगा !
    सादर

    ReplyDelete
  2. बिल्‍कुल सही कहा आपने ...बेहतरीन लेखन ...।

    ReplyDelete
  3. तीनों सामयिक अभिव्यक्तियाँ।

    ReplyDelete
  4. dhanya hooon main jo aapke karan raghuvir jee ko padh paya..........sach me kaise log bade kavi kahlate hain, padh kar pata chal raha hai.........

    ReplyDelete
  5. Utsahi jee aapke marfat Raghuvir Sahay jee ki kavitayen padh kar maja aa gaya.Mujhe nahi lagta ki Raghuvir Sahay ka hindi sahitya me jo avadan hai uska sahi mulyankan abhi tak ho paya hai.Aap kripya yeh bhi batane ki kripa karen ki kya English me unka dhang ka anuvad hua hai.Vaqt mile to mere blog mujhebhikuchkehnahai.blogspot.com par padhar kar margdarshan karen.

    ReplyDelete
  6. अच्छी रचनायें।

    ReplyDelete
  7. रघुवीर सहाय जी की रचनाओं पर टिपण्णी करने जैसी औकात नहीं है अपनी...उन्हें पढ़ना ही सौभाग्य की बात है...आप का धन्यवाद जो उनकी कालजयी रचनाओं में से तीन हम तक पहुंचाई...

    नीरज

    ReplyDelete
  8. तीसरी वाली पढ़ते हुए आँख भर आयी, हालांकि शायद आँख भर आने वाली कोई बात नहीं.. थी
    'अधिनायक' तो पहले से ही बहुत पसंद है.
    पढवाने के लिए आपका धन्यवाद..

    ReplyDelete
  9. इन साहित्यक रचनाओ को समझने के लिए मेरी समझ काफी छोटी है फिर भी जितना समझ आया उसे पढ़ कर अच्छ लगा |

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन रचनाएँ .
    आपको नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  11. इन कविताओं के आगे नतमस्तक हुआ जा सकता है... पाठशाला हैंयह कविताएँ शब्द सन्योजन और भावाभिव्यक्ति की!!

    ReplyDelete
  12. अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
    तय हो सफ़र इस नए बरस का
    प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
    सुवासित हो हर पल जीवन का
    मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
    करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
    शांति उल्लास की
    आप पर और आपके प्रियजनो पर.

    आप को भी सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  13. GULLK KE BAHANE RAGHOOVIR SAHAY KO PAYA. @ UDAY TAMHANEY. BHOPAL.

    ReplyDelete

जनाब गुल्‍लक में कुछ शब्‍द डालते जाइए.. आपको और मिलेंगे...